इलाके में कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
जालंधर, ENS: महानगर के काजी मंडी में युवकों द्वारा घर में हमला करने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर इलाके में भारी हंगामा हो गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित पारस ने कहा कि उसका भाई देर रात शादी से लौट रहा था। इस दौरान 5 युवकों ने घेर लिया। इस दौरान उन्होंने भाई पर हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा कि हमलावार नशा करते है और इलाके में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है।
आरोप है कि दो दिन पहले उसे भी घेर लिया था। परिजनों का कहना है कि वह इलाके में बाहरी लोगों के साथ भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है। पारस ने कहा कि देर रात उसके बाद 20 से 25 युवकों ने घर पर ईंट-पत्थर व हथियारों से हमला कर दिया। रीटा ने कहा कि मेरे चाचे के लड़कों के साथ पहले उक्त बदमाशों ने हमला किया। उसके बाद वह घर पर आ गए और उन्होंने कुछ बाहर से युवकों को बुलाकर हमला किया।
पीड़िता ने कहा कि कुछ युवक उनके मोहल्ले के रहने वाले है। जिसमें लक्की, नानी सहित कुछ बाहरी युवकों ने हमला किया है। आरोप है कि वह चोरियां करते है, जिसकी देर रात पुलिस को शिकायत दी है। परिजनों ने कहा कि सभी के पास हथियार होने के चलते लोग कुछ नहीं बोलते। बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए बाइक व एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त कर दी। महिला ने कहा कि वह बच्चों को लेकर घर में जैसे ही घुसी तो बदमाशों ने घर पर आकर हमला कर दिया।
इस दौरान पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। रीटा ने कहा कि देर रात उनके रिश्तेदार का दोस्त आया था। इस दौरान उक्त बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया। वहीं घर पर ईंटों के टुकड़े पड़े हुए है और शीशे के टुकड़े बिखरे हुए है। हादसे में एक व्यक्ति के सिर पर चोट लगने से घायल हो गया। जिसके बाद इलाका निवासियों के इकट्ठे होने पर हमलावार मौके से फरार हो गए। लोगों का कहना है कि गली में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक ढाबे में कुर्सियां भी हमलावारों द्वार तोड़ दी गई।