जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा जहां प्रचार तेज हो गया है, वहीं शरारती अनंसरों द्वारा पोस्टर फाड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वार्ड नंबर 71 में भाजपा से नाराज होकर आजाद चुनाव लड़ रही आरती शर्मा के खिंगरा गेट के पास शरारती अंनसरों द्वारा पोस्टर फाड़े जा रहे है।
बता दें कि आरती शर्मा का परिवार पहले भाजपा में ही था, लेकिन टिकट ना मिलने से नाराज होकर आजाद चुनाव लड़ने का आरती शर्मा की ओर से ऐलान किया गया। वहीं दूसरी ओर बस्ती शेख के वार्ड नंबर 42 में कांग्रेस और आप पार्टी के बोर्ड भी फाड़ने की घटना भी सामने आई है। जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष सोंधी ने कहा कि शरारती अंनसरों द्वारा हार की बौखलाहट के चलते यह हरकत की गई है। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ने प्रशासन से उक्त शरारती अनंसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।