जालंधर, ENS: फीडरों की जरूरी मरम्मत को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में 24 जनवरी यानी आज बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
इस क्रम में बस्ती – दानिशमंदा, बस्ती गुजां, मनजीत नगर, जनक नगर, लसूड़ी मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, न्यू रसीला नगर, करण एन्क्लेव, सतनाम नगर, सुरजीत नगर, ग्रोवर कालोनी, शेर सिंह कालोनी, दिलबाग नगर, राजा गार्डन, रोज गार्डन, शिवाजी नगर में दोपहर 12:30 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।
पावरकाम अधिकारियों ने बताया कि अगर फीडरों की समय-समय पर मरम्मत नहीं की जाए तो ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने का खतरा रहता है। मरम्मत के बाद बिजली बहाल कर दी जाएगी।