जालंधर, ENS: अमेरिका सरकार द्वारा डिपोर्ट किए गए 104 भारतीय नागरिकों वापिस भारत अपने विमान में भेजा गया था,लेकिन भारतीय नागरिकों को किस प्रकार अमेरिका से भारत लाया गया,वही आप बीती सुनाते हुए हरविंदर सिंह ने बताया कि कैसे 104 भारतीय नागरिकों को 2 तारिक को कमरों से बाहर निकालकर उनके हाथ हथकड़ियों से जकड़ दिए है और पैरों में जंजीर बान दी गई।
अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने 205 भारतीय नागरिकों की लिस्ट तैयार कर उन्हें डिपोर्ट करने का फैसला किया और 104 भारतीय नागरिकों को हाथ में हथकड़ी ओर पैरों में जंजीर डालकर वापिस भारत अपने विमान से भेजा गया।104 के करीब यह सभी भारतीय नागरिक कल अमेरिका के जहाज से पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे,जिन्हें भारत पहुंचकर भी देश की सेंटर एजेंसियों की पूछताश का सामना करना पड़ा।जिसके बाद इन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा इनके घरों तक पहुंचाया गया।कैसे अमेरिका सरकार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेशों पर इस सभी भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट करके भारत भेजा गया,इसके बारे में हरविंदर सिंह ने एक-एक शब्द बयां कर बताया कि कैसे उन्हें तकलीफ का सामना करना पड़ा।
हरविंदर सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को उन्हें उनके रूम से बाहर लाया गया और उनके हाथों में हथकड़ी लगा दी गई यहां तक कि उनके पैरों में भी जंजीर डाल दी गई और इन्हें यह भी नहीं बताया कि इस सभी लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा है बल्कि इन्हें कहा कि इन्हें कैंप में ले जाया जा रहा है।यहां तक की जब बस में बिठाया गया तो उनके पैरों में जंजीर और हाथों में हथकड़ी बंदी हुई थी और कुछ देर बाद ही नहीं एयरपोर्ट ले जाया गया।वहां जाकर पता लगा कि इन सभी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा रहा है और वापस भारत भेजा जा रहा है। हरविंदर सिंह ने बताया कि अमेरिका से भारत तक आने में दो जगह में जहाज स्टे किया गया था। डिपोर्ट हुए हरविंदर सिंह ने कहा कि अमेरिका से अमृतसर आने के लिए 40 घंटे का समय लगा और यहां पर आकर उनके हाथ से हथकड़ी और पैरों में पड़ी जंजीरों को खोला गया।
हरविंदर सिंह ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि किस कदर तक अमेरिका वालों ने भारतीय नागरिकों के साथ बदसलूकी की है और कैसी पीड़ा उन्हें सहन करनी पड़ी है। हरविंदर सिंह ने बताया कि जब भी वह वॉशरूम जाते थे तभी उनके हाथ हथकड़ी लगी होती थी और पैरों में जंजीर पड़ी होती थी।यहां तक कि जब खाना खाया जाता था तब भी उनके हाथों में हथकड़ी जकड़ी होती थी और बहुत मुश्किल से वह खाना खा पाते थे।उन्होंने कहा कि अमेरिका वालों ने बहुत हद तक उन्हें परेशान किया है। अब उनकी सरकार से अपील है कि उनकी मदद की जाए और जैसे तैसे भी उनके लिए सरकार कदम उठाए।