
जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की 14 पेटियां बरामद की है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नहर की पुली कोट सिद्दीकी के आसपास अवैध शराब बेच रहा है। जिसके चलते उनकी टीम ने कार्रवाई करतेहुए आरोपी को सफेद रंग की होंडा इमेज सहित गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान सूरज चंद्र पुत्र सुभाष चंद्र निवासी न्यू दशमेश नगर, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अलग-अलग मार्का की 14 पेटिया अवैध शराब की बरामद की है। आरोपी के खिलाफ दिनांक 26.01.2025 को थाना डिवीजन नंबर 02 में एक्साइज एक्ट की धारा 61-1-14 के तहत एफआईआर नंबर 02 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।