जालंधर: महानगर की मशहूर मार्कीट गुरू नानपुरा मार्कीट में कुछ बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गुरु नानकपुरा मार्कीट में कार से बाहर निकले एक व्यक्ति पर बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए पीडित को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दें कि इस घटना के शिकार मुख्तयार सिंह बाठ गुरू नानक पुरा के ही रहने वाले हैं। वह सुर्या एन्कलेव से गाड़ी में घर जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने उन्हैं घेर लिया। इस सबंधी उन्हैंने पुलिस को भी सुचित कर दिया है, लेकिन हमलावरों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। अल्प संख्यक लोक भलाई संस्था के प्रधान सतनाम सिंह गिल ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि बाठ पर हमला करने गुंड़ों को काबू कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जबतक उन्हें माननीय अदालत से इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक उनकी सुरक्षा के लिए 2 पी.एस.ओ. तैनात किए जाएं।