![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: श्री रविदास महाराज की जयंती को लेकर 11 फरवरी को शहर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना है। वहीं बस्ती शेख में शोभा यात्रा को लेकर कांग्रेस द्वारा सड़क में पड़ी गंदगी को लेकर विरोध जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में शोभा यात्रा को लेकर पहले से ही सड़कों की साफ सफाई की जाती थी, लेकिन आज हालात यह हो गए है कि सड़कों पर गड्ढे बने हुए है और सीवरेज में गंदा पानी सड़कों पर आया हुआ है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बस्तीयाद इलाके में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत एससी समुदाय से है, लेकिन उनके द्वारा इस विशाल शोभा यात्रा से पहले सड़क की साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि आज रात तक सड़कों को दुरुस्त किया जाना चाहिए ताकि कल सुबह विशाल शोभा यात्रा के आयोजन के दौरान किसी तरह की परेशानी की सामना ना करनी पड़े।