जालंधर, ENS: नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा रोड शो किया जा रहा है। इस रोड शो में सीएम भगवंत मान पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा और कार्यकारी अध्यक्ष अमन अरोड़ा और शेरी कलसी जालंधर पहुंचे।रैली में पंजाबी भाईचारे को लेकर सीएम मान ने कहा कि पहले भी लोगों ने पंजाब को बांटने के लिए गोलियां चलाई थी, लेकिन पंजाब के वासी धर्म के नाम पर नहीं बंटे। पंजाब में हर बीज उग जाता है, लेकिन नफरत का बीज नहीं कभी भी उगेगा। वहीं वालंटियर को लोगों के पास वोटिंग करने की अपील की। इस दौरान कहा कि अगर जो लोग वोट नहीं डालते तो कोई बात नहीं, लेकिन यह याद रखना कि सरकार के साथ चलोंगे तो तरक्की तेजी से की जाएगी। सीएम मान ने लोगों से 21 दिंसबर को आप पार्टी को वोट डालने की अपील की।
जहां मीडिया से बात करते हुए आप पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम के तीनों चुनावों को लेकर सीएम मान की मौजूदगी में रोड शो निकाला जा रहा है। इस चुनावों में आप पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी। वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सेहत को लेकर डॉक्टर तैनात है। वहीं प्रशासन द्वारा उनसे समय समय पर बातचीत की जा रही है। उनकी सेहत के लिए जो भी किसानों को जरूरत होगी आप सरकार मुहैय्या करवाएंगी।
आप सरकार लंबे समय से किसानों की मांगो को लेकर केंद्र से बातचीत कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगे ना मान रही है और ना ही सुन रही है, बल्कि केंद्र ने किसानों से जो वायदे किए थे, वह उन वायदों पर भी नहीं खरा उतरा रही। अमन अरोड़ा ने कहा कि आप पार्टी चाहती है कि किसानों को न्याय दिलाया जाए और आगे भी आप पार्टी की सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेंगी। वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर कहा कि सीएम मान के लैवल पर केंद्र के साथ बातचीत चल रही है। चुनावो में आप पार्टी के मेयर बनने के बाद घोटालों का पर्दाफाश किया जाएंगा और अकेले अकेले मुद्दे का हिसाब लिया जाएगा।
वहीं किसानों के रेल ट्रैक रोके जाने को लेकर आप प्रधान ने कहा कि कई बार किसान नेताओं को बुलाकर केंद्र के साथ मीटिंग करवाई गई, लेकिन केंद्र उनके मुद्दे मान नहीं रही। वहीं खेती कानून को लेकर कहा कि कुछ दिन पहले ड्राफ्ट पॉलिसी पंजाब सरकार को मिली थी, ऐसे में कैबिनेट मंत्री खुडिया किसानों की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाए जा सकते है उसके लिए जत्थेबदियों के साथ और एग्रीकल्चर के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग रखी है।
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने कहा कि आज के रोड शो के नतीजे अच्छे होंगे। शैरी कलसी ने कहा कि बीजेपी का अहंकार किसानों के लिए ठीक नहीं है, उन्हें किसानों की बात सुननी चाहिए। वहीं जॉर्जिया में मारे गए 11 पंजाबियों पर शोक प्रगट करते हुए कहा कि एनआरआई मंत्री इस पर काम कर रहे हैं और कोई भी अपडेट वह मीडिया के साथ साझा करेंगे।