![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: बस चालक द्वारा साइड ना देने को लेकर इनोवा कार चालक युवकों के साथ विवाद हो गया। दरअसल, श्री मुक्तसर साहिब डिपू की रोडवेज बस के ड्राइवर द्वारा साइड नहीं दिए जाने के कारण कुछ नौजवानों द्वारा बस को रुकवाया गया। जिसके बाद नौजवानों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की। युवकों ने ड्राइवर के साथ हाथापाई करते हुए बस के शीशे तोड़ दिए। घटना के दौरान बस में सवारियां मौजूद थी। सवारियों में घटना को लेकर दहशत का माहौल पाया गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इनोवा कार चालक मौके से फरार हो गए है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। वहीं पुलिस ने पीड़ित बस चालक के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के दौरान नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मामले की जानकारी देते हुए बस ड्राइवर कुलविन्द्र सिंह पुत्र मल्ल सिंह वासी राजियां जिला बरनाला तथा कंडक्टर सिकंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह डोडण जिला श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि वे पठानकोट से श्री मुक्तसर साहिब रोजाना बस लेकर जाते हैं।
जब वे नकोदर से मलसियां जा रहे थे तो पीछे से आ रही एक इनोवा गाड़ी में सवार कुछ नौजवानों ने उनको अपशब्द बोले और बस रोकने के लिए कहा। बस चालक ने कहा कि जब मलसियां चौक में उसने सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी तो नौजवानों ने ड्राइवर को बस से नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन हम बस मलसियां से शाहकोट की ओर ले गए। जिसके बाद नौजवानों द्वारा फोन करके कार सवार कुछ ओर नौजवानों को घटना स्थल पर बुला लिया। जिसके बाद शाहकोट-मलसियां रास्ते में युवकों ने बस के आगे गाड़ी लगाकर बस रोक ली और उस पर हमला कर दिया।
इस घटना में नौजवानों ने उसकी बस के शीशे तोड़ दिए। सवारियों द्वारा शोर मचाने पर हमलावर गुंडागर्दी करने उपरांत फरार हो गए। इस घटना को लेकर रोडवेज मुलाजिमों द्वारा बस रोककर दोनों साइडों पर नेशनल हाईवे को करीब एक घंटे के लिए जाम कर दिया गया। जिस कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और लोगों ने जाम का विरोध भी किया। मलसियां चौकी के पुलिस मुलाजिमों के प्रयासों से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू हो सका।