
लुधियानाः जिले में चोरी और छीनाझपटी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर चोरी की वारदातों को दिनदहाड़े ऐसे अंजाम देते हैं जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो। वहीं इन चोरों से जनता काफी परेशान हो गई है और कई बार इनको सबक सिखाने के लिए लोग इनकी छितर परेड भी करते हैं। ताजा मामला जिले के जोधेवाल बस्ती से सामने आया है जहां लोगों ने एक चोर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया।
जानकारी देते हुए पीड़ित हरप्रीत सिंह ने बताया कि जब वह फैक्ट्री से अपने घर लौटा तो उसने देखा कि एक व्यक्ति उसके घर के ताले तोड़कर सिलेंडर चोरी कर रहा था। जब उन्होंने उक्त व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से भाग गया। पीड़ित ने आरोपी का पीछा करते हुए उसे जोधेवाल चौक के पास पकड़ लिया जिसके बाद लोगों के साथ मिलकर उसकी जमकर मारपीट की गई। लोगों ने उसे डंडे व लात-घूसे मारे।
बाद में कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया है और उसकी पिटाई की जा रही है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया और अब उसे आगे की कार्रवाई के लिए थाने ले जाया जाएगा।