![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: नई दिल्ली की ओर से नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 पीएपी में करवाई जा रही है। यह चैंपियनशिप 15 फरवरी से 23 फरवरी 2025 पीएपी पंजाब पुलिस को जालंधर में कैंपस में करवाई जाएगी। प्रेस वार्ता करते हुए ADGP M F Farooqui ने काह कि पीएपी में यह घुड़सवारी तीसरी बार करवाई जा रही है। इससे पहले 2016 और 2017 में पीएपी में नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप (टैंट पेगिंग) का आयोजन करवाया गया था।
इस बार इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रांतीय पुलिस की घुड़सवारी टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें सेना, अर्धसैनिक बलों की टीमों के अलावा कुछ निजी क्लबों की कुल 15 टीमें शामिल होगी। इसमें 125 घोड़े और घुड़सवारी खिलाड़ी भाग लेंगे। डीआइजी इंदरबीर सिंह के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की घुड़सवारी टीम भी अपने 20 एथलीटों के साथ इस चैंपियनशिप में भाग लेगी।
इस बार दिलचस्प और अनोखी बात यह होगी कि पंजाब पुलिस में पहली बार आईपीएस अधिकारी राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के दौरान प्रतियोगिताओं के संचालन और मूल्यांकन के लिए भारतीय घुड़सवारी संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जियूरी सदस्यों को नियुक्त किया गया है। इस चैंपियनशिप में 2 अलग-अलग टीमों के 15 से 20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
जालंधर में आयोजित होने वाली नेशनल टेंट पेगिंग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से वर्ष 2025-26 के दौरान होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। चैंपियनशिप को देखने के लिए दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है यानी की दर्शकों के लिए कोई टिकट नहीं है।