![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: 48 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में 6 लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, दो साल पुराने जीएसटी घोटाले में अब राज्य जीएसटी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर-2 ने 6 और लोगों को आरोपी बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में सप्लीमेंट्री चालान पेश किया गया। जिसमें टीना आनंद (मैसर्स गगन ट्रेडिंग कंपनी), रितु बाला (मैसर्स कपूर ट्रेडिंग कंपनी), प्रवेश आनंद (मैसर्स अंबे ट्रेडिंग कंपनी), हरजिंदर सिंह जौरा (मैसर्स रायल ट्रेडिंग कंपनी), मोहित अरोड़ा (मैसर्स एसआर ट्रेडिंग कंपनी) और गौरव जवाली (मैसर्स जय बाबा सोढ़ल ट्रेडिंग कंपनी) को आरोपी बनाया गया है।
इस घोटाले के केस में अब 12 लोग शामिल हो गए है। बता दें कि करीब 2 साल पहले 30 जनवरी, 2023 को पंजाब जीएसटी विभाग की 6 टीमों ने छापामारी कर फर्जी बिलों के जरिये सरकार से टैक्स रिफंड हड़पने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसका चालान मार्च 2023 में अदालत में पेश कर उस समय 6 लोगों पंकज कुमार पंकज आनंद, रविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, अजय कुमार और परवीन कुमार को आरोपित बनाया था। जब्त किए गए दस्तावेजों और इसमें शामिल लोगों के बयानों की जांच से पता चला कि इस घोटाले का का दायरा बड़ा है। घोटाले में और भी फर्म शामिल हैं और इससे जुड़ी हैं।