![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: अमेरिका में राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से अवैध रूप में अमेरिका पहुंचे यात्रियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से पहुंचे 104 भारतीय को डिपोर्ट कर दिया। बीते दिन सभी यात्रियों को सी-17 सेना के जहाज में बिठाकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचाया गया। दरअसल, सरकार बदलने के बाद अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस करके अमेरिका में जाने वाले प्रवासियों पर अमेरिकी प्रशासन की तरफ से सख्ती दिखाई दे रही है।
Dunki लगाकर America पहुंचे भारतीय, बॉर्डर क्रॉस करने की वीडियो आई सामनेhttps://t.co/uyTwAtlfuM#yrkkh4 #MainHoonNa2 #Abhimaan pic.twitter.com/fCRP8mB52w
— Encounter India (@Encounter_India) February 6, 2025
वही इस दौरान एक इंग्लैंड से पनामा जंगल के जरिए अमेरिका बॉर्डर क्रॉस करने की डंकी लगाते हुए वीडियो सामने आई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह परिवार के परिवार छोटे से लेकर बड़े तक जंगल में फंसे हुए हैं। उन्हें जंगलों में वह नहाते, खाते और पीते हैं। वही जंगल में पड़े दलदल से भरे रास्तों में से निकाल कर बॉर्डर क्रॉस कर अमेरिका में जाते हैं। पनामा जंगल में बड़े-बड़े जानवरों और भी कई तरह के जान को खतरा भी रहता है। लेकिन फिर भी लोग अपने फ्यूचर को को सेटल करने के लिए अपनी जान को खतरा डालकर मेक्सिको के बॉर्डर क्रॉस करके अमेरिका में जाने की कोशिश करते हैं।
बता दें कि इसमें से ज्यादातर मामले ऐसे हैं जिसमें ट्रैवल एजेंट डायरेक्ट फ्लाइट कहकर उन्हें इंग्लैंड और अलग-अलग देशों के जरिए जंगलों के रास्ते होकर मैक्सिको बॉर्डर क्रॉस करने के लिए फसा देते हैं। इसके बारे में उन्हें रास्ते में जाकर पता लगता है तब तक उनके पास अवैध तरीके से टांका लगाकर बॉर्डर क्रॉस करने की बजाय और कोई भी रास्ता नहीं रह जाता। क्योंकि हर कोई लाखों रुपए खर्च कर घरों कारोबार को बेचकर अपने फ्यूचर को सुधारने के लिए अमेरिका के लिए जाता है। बता दें कि बीते वर्ष डंकी रूट से अमेरिका जाने वाले भारतीयों के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक जो डंकी रूट अपनाकर अमेरिका गए थे, उनके परिवारों ने बताया था कि मानव तस्कर दिल्ली और मुंबई से पर्यटक वीजा पर यूएई ले जाते हैं। वहां से उन्हें वेनेजुएला, निकारागुआ और ग्वाटेमाला जैसे कई ट्रांजिट बिंदुओं से होकर अमेरिका-मेक्सिको सीमा तक पहुंचाया जाता है। वहां इन लोगों को हैंडलर की ओर से यह भी बताया जाता है कि सीमा पार करते समय पकड़े जाने पर कैसे उत्पीड़न का हवाला देकर शरण का दावा किया जाए। एक ट्रैवल एजेंट ने कहा कि डंकी रूट से यात्रा करने के लिए हाल के दिनों में फीस बढ़ गई है। अब अमेरिका पहुंचने के लिए 45-50 लाख रुपये खर्चने पड़ेंगे लेकिन वहां पहुंचने की कोई गारंटी नहीं होती है।