जालंधर,ens : गुरु नानकपुरा रेलवे फाटक के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अफरा-तफरी में कई बार फाटक टूट भी चुका है। गुरु नानकपुरा ईस्ट और वेस्ट के लोग अब इंतजार कर रहे हैं कि कब गुरु नानकपुरा रेलवे फाटक पर आरओबी तैयार किया जाए, क्योंकि जिस तरह से फाटक बंद होता है और लंबा जाम लगता है, उससे लोग काफी परेशान होने लग गए हैं।
इस फाटक को 15 मिनट पहले ही गेटमैन बंद कर देते हैं, क्योंकि एकदम से भीड़ बढ़ जाती है और कई बार तो हादसे होते हुए भी बचे हैं। इसके लिए टेस्टिंग के लिए मिट्टी का सैंपल लिया गया है। लोग अब इंतजार कर रहे हैं कि कब काम शुरू हो सके। रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि निर्माण कार्य शुरू होगा। निर्माण शुरू होने पर रूट को डायवर्ट किया जाएगा। तब लोगों को लोगों को छोटे वाहनों से रामामंडी होकर गुजरना पड़ेगा।