जालंधर : पुलिस ने नशीले पर्दाथों सहित एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास कुमार उर्फ विक्की नेपाली के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने 120 फुटी रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क के पास ट्रैप लगाकर 20 ग्राम चिट्टे के साथ विक्की नेपाली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्की पहले भी नशा तस्करी के मामले में 6 बार जेल जा चुका है। थाना-5 में परशुराम नगर के रहने वाले विकास कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच के एएसआई गुरविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि चिल्ड्रन पार्क के पास कोई तस्कर चिट्टे की सप्लाई देने आया है। जिसके बाद पुलिस ने रेड कर उसे काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ समय पहले जेल से आया था। वह हमीरा के पास से चिट्टा खरीद कर आगे बेचता है।