जालंधर, ENS: थाना 7 के अंतर्गत पड़ती ppr मार्केट में पुलिस ने ड्रिंक और ड्राइव करने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मार्केट में लोग गाड़ियों में शराब पी रहे थे।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मार्केट में दबिश दी। पुलिस को देख मार्केट में भगदड़ मच गई। इसी बीच Spicy Treasure नामक दुकान के बाहर पड़े टेबेलो पर शराब की बोतले पड़ी देखने को मिली । इस दौरान सरेआम शराब पी रहे ग्राहक बोतले छोड़ कर वहा से भाग गए।
इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को राउंड-अप किया। जिसके ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर ही उसका चालान काटा और मार्केट के दुकानदारों को चेतावनी दी अगर कोई भी दुकानदार नियमों की उल्लंघना करता हुआ पाया गया तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।