जालंधर : नकली न्यूयार्क की शेयर मार्कीट कंपनी बना कर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह दंपति पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर में भी लोगों से ठगी कर चुका है। परंतु अभी दोनों को गिरफ्तार नही किया गया है।
इस संबंधी सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर में तैनात सब इंस्पैक्टर सोम ने बताया कि गुरदासपुर निवासी आनन्द विभोर चोपड़ा पुत्र राजन चोपड़ा निवासी सराफा बाजार गुरदासपुर ने पुलिस को 30 अगस्त 2024 को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि राजीव वर्मा पुत्र रघुबीर सैन निवासी खजांची मोहल्ला गुरदासपुर तथा उसकी पत्नी सोनिया वर्मा ने एक नकली न्यूयार्क शेयर मार्किट कंपनी बना कर लोगों को शेयर बाजार में पैसा इन्वैस्ट कर ज्यादा ब्याज मिलने का लालच देकर ठगी का धंधा शुरू किया।
उसने आगे कहा कि लगभग 14-15 माह पहले मेरे तथा मेरे जीजा नोहित शर्मा को भी इन्होंने अपने झांसे में लेकर लगभग 36 लाख रुपए शेयर मार्किट में लगवाए। लेकिन ज्यादा समय बीत जाने पर आरोपियों ने न तो हमें शेयर दिए तथा न ही पैसे वापिस कर रहे थे। पीड़ितों ने बताया कि हमने जब इन पर दबाव बनाया तो आरोपियों ने हमें 36 लाख रुपए की पंजाब नैशनल बैंक गुरदासपुर के अपने बैंक खाते से चैक काट कर दे दिया, परंतु जब हमने बैंक में चैक लगाया तो चैक यह लिख कर वापिस आ गया कि बैंक खाते में पैसे नहीं हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की डी.एस.पी स्तर के अधिकारी द्वारा जांच करने पर पाया कि आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता सहित हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर राज्य में भी मीटिंग आयोजित कर कंपनी में पैसा लगाने के लिए मोटी राशि ले रखी है। जांच के बाद आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।