जालंधरः महानगर के कालिया कॉलोनी में एक तीन फीट लंबी गोह आ जाने से इलाके में दहशत का माहौल पाया गया।गोह जिसे मॉनिटर लिजार्ड या विष खोपड़ा भी कहा जाता है, एक घर में घुस गई। जैसे ही घर में बच्चों की नजर पड़ी तो डर से सभी घर से बाहर भाग गए। इसके बाद जंगलात विभाग के रेंज अफसर जसवंत सिंह को शिकायत की। जिन्होंने कर्मचारी प्रदीप कुमार को मौके पर भेजकर गोह को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया।
प्रदीप ने बताया कि ‘ऐसी कई गोह उन्होंने कालिया कॉलोनी के आसपास के इलाकों से पकड़ कर जंगल में छोड़ी हैं। वहीं जंगलात विभाग के रेंज अफसर ने बताया कि मॉनिटर लिजार्ड यानि गोह से डरने की जरूरत नहीं है। ये तो खुद इंसानों से डरती है। जैसे ही कोई जोर की आवाज करता है तो ये डर के मारे वहां से भाग जाती है। आज तक कभी यह नहीं सुना कि गोह के काटने से किसी की मौत हुई हो। उन्होंने लोगों से अपील कि अगर ऐसा कोई भी जानवर दिखाई दे तो तुंरत सूचित करें और नजर रखें।