42 लाख रुपए का कर्जा लेकर भेजा था विदेश
होशियारपुरः अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति ने सख्त कार्रवाई करते हुए भारतीय यात्रियों को डिपोर्ट किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि किसी भी अवैध व्यक्ति को संयुक्त राज्य अमेरिका में शरण नहीं दी जाएगी और जो लोग अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। इसी के चलते पंजाब के 30 यात्रियों सहित 105 यात्रियों को डिपोर्ट किया गया। आज दोपहर 1.30 बजे अमेरिका का सी-17 जहाज अमृतसर एयरपोर्ट लैंड हुआ। इसमें होशियारपुर के 2 लोग शामिल है।
अगर होशियारपुर के ब्लाक टांडा उड़मुड़ के अधीन आते गांव टाली की बात करें तों यहां से हरविंदर सिंह भी डिपोर्ट हुए यात्रियों में शामिल था। वहीं मामले की जानकारी देते हुए हरविंदर की पत्नी ने बताया कि उनके 3 बच्चे है। माता पिता बुजुर्ग है और उन्होंने कर्जा उठाककर उन्हें विदेश रोजी रोटी कमाने के लिए भेजा था। लेकिन आज जैसे ही यह खबर मिली कि उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है तो इस मामले की चर्चा गांव में होनी शुरू हो गई। परिवार ने कहा कि उन्हें बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि वह 42 लाख रुपये का कर्ज लेकर ब्याज पर विदेश भेजा था और अब इस कर्ज का क्या होगा और पीछे के गरीब परिवार का क्या होगा, इसके बारे में सोच सोचकर परिवार परेशान हो रहा है।