होशियारपुरः नगर निगम चुनावों को लेकर वोटिंग सुबह से शुरू हो गई है। इस दौरान कई बूथ पर विवाद होने की घटनाएं सामने आ रही है। होशियारपुर में वार्ड नं 6, 7, 27 में चुनाव हो रहे हैं। माहिलपुर में 13 वार्ड में वोटें हो रही हैं। होशियारपुर में हरियाना व टांडा उड़मुड़ में भी वोटे चल रही है। वहीं वार्ड नंबर 6 के पोलिंग बूथ पर उम्मीदवारों में आपस में कहा सुनी हो गई। इस दौरान मौके आप पार्टी से ब्रह्म शंकर जिंपा और कांग्रेस के सुंदर शाम अरोड़ा मौके पर पहुंचे। जहां दोनों नेताओं में कहासुनी हो गई। मामले की जानकारी देते हुए जिंपा ने कहा कि कैडिडेंट बूथ पर अंदर जा सकते है, लेकिन अंदर जाकर वह किसी के कानों पर वोट डालने को लेकर मजबूर नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि हमारे कैंडिडेट तो बूथ के अंदर भी नहीं गए। वहीं बूथ के बाहर जिंपा के खड़े होने को लेकर कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए है। दूसरी ओर शाम सुंदर अरोड़ा ने कहा कि जिंपा बूथ के बाहर खड़े होकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे है। वहीं पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कैंडिडेट को अंदर जाने की इजाजत है। वहीं विधायक के बूथ के बाहर खड़े होने के आरोपों को नकार दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिंपा बूथ के बाहर रजत नामक व्यक्ति को रोककर उससे बात कर रहे है, वहीं सुंदर शाम अरोड़ा और कांग्रेस नेता द्वारा विरोध जताया गया। जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया।