होशियारपुरः पंजाब में लूटपाट और चोरी की वारदातें इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को बचाने वाली पुलिस खुद भी अब लुटेरों से सुरक्षित नहीं दिखाई दे रही है। ताजा मामला होशियारपुर के बहादुरपुर इलाके से सामने आए है, जहां बेखौफ लुटेरों ने महिला पुलिस कर्मी को ही निशाना बना लिया। दरअसल, बहादुरपुर इलाके में एक महिला पुलिसकर्मी लवप्रीत कौर किसी काम के सिलसिले से अपनी ननंद सरिता से मिलने के लिए आई हुई थी। इस दौरान वह गली में खड़े होकर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी, तभी लुटेरे महिला कर्मी की गले से चेन छीनकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस के हाथ खाली रहे। इस मामले को लेकर जब थाना सिटी होशियारपुर के प्रभारी सतीश कुमार से बात करनी चाही तो वह मामले की जानकारी देने की बजाय गुस्से भरे शब्दों में कहने लगे, ”आपको जहां खबर चलानी है जाकर चलाओ।” लूट की वारदात का शिकार हुई महिला ने बताया कि कुछ माह पहले भी बुजुर्ग महिला से लुटेरे नगदी छीनकर फरार हो गए और आए दिन हो रही वारदातों से इलाका निवासी डर के माहौल में रहने को मजबूर हो रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल के आसपास बेशक देर शाम तक पुलिस चक्कर लगाती रही, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। पता चला है कि लुटेरे इस इलाके में वारदातों को अंजाम देने के लिए पहले से ही एक्टिव है और कई बार वह वारदातों को अंजाम भी दे चुके है, लेकिन फिर भी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ऐसे में अब देखना होगा कि होशियारपुर शहर को चोरों और लुटेरों से कब निजात मिलेगी।