![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
होशियारपुरः जिले के गांव कोंटला गोंसपुर में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इको एनर्जी वेंचर्स फैक्टरी आग लगने से लाखों के नुकसान हो गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए फैक्टरी के मालिक अमित जैन ने बताया कि वह इको एनर्जी वेंचर नाम से फैक्टरी चलाते हैं और फैक्टरी के अंदर बड़ी संख्या में पराली की गांठें पड़ी हुई हैं।
जिससे सामान तैयार किया जाता है और थर्मल प्लांट को यह सामान तैयार करके सप्लाई किया जाता है। उन्होंने बताया कि दोपहर अचानक फैक्टरी के अंदर रखी पराली की करीब 2000 गांठों में आग लग गई। इस घटनामें उन्हें करीब 12 से 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जानहानि नुकसान नहीं हुआ।