![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
होशियारपुरः गढ़शंकर में स्कूल बस और ट्रक में भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में कई बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मामले की जांच में जुट गई है।
हादसे में घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते चालक से ट्रक बेकाबू हो गया और उसकी स्कूल बस के साथ टक्कर हो गई। इस घटना में एक के मारे जाने की खबर है। हालांकि पुलिस द्वारा किसी के मौत की पुष्टि नहीं की जा रही।