![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बटालाः जालंधर रोड़ पर भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए किरपाल सिंह ने कहा कि उसका रोड़ पर दफ्तर है। रोड़ पर लाइन में गाड़ियां लगी हुई थी। सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने 4 वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक को अटैक आया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीं अन्य व्यक्ति ने बताया कि पार्किंग में खड़ी 3 गाड़ियों को पहले सफारी चालक ने टक्कर मारी, उसके बाद बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घटना के दौरान उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद बाइक चालक सहित गाड़ी चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। व्यक्ति के अनुसार गाड़ी में धुंआ निकलने लग गया। हादसे में गनीमत यह रही कि गाड़ी को आग नहीं लगी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया।
दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि कनाडा निवासी मनिंदर नामक व्यक्ति को गाड़ी चलाते समय अटैक आ गया और उससे गाड़ी बेकाबू हो गई। जिसके बाद मनिंदर ने खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में धुंआ निकलने के बाद गाड़ी में बलास्ट हो सकता था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।