कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: कपूरथला से पूर्व विधायक श्रीमती राजबंस कौर राणा की तरफ से आज कपूरथला हलके अंदर 1.68 करोड़ रुपए के विकास कामों की शुरुआत करवाई गई।उन्होंने सरकारी हाई स्कूल शेखूपुर में नये बने कमरों का उद्घाटन किया और कहा कि कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह का नेतृत्व में कपूरथला हलके का रिकार्ड विकास करवाया गया है, जिसके अंतर्गत सबसे अधिक ज़ोर शिक्षा पर दिया गया है।
इसके इलावा उन्होंने वार्ड नंबर 4में 68.57 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाली सड़क के काम को शुरू करवाया। इसके इलावा वार्ड नंबर 6के न्यू माडल टाउून में 24 लाख रुपए की लागत के साथ, वार्ड नंबर 22 में 23 लाख रुपए, वार्ड नंबर 35 के संतपुरा में 23.83 लाख और वार्ड नंबर 35 में ही गली नंबर 10 बनाने के लिए 22.28 लाख रुपए के विकास कामों की शुरुआत करवाई।इस मौके सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार, काऊंसलर नरिन्दर मनसू और दीपक सलवान, ज़िला शिक्षा अधिकारी गुरदीप सिंह, उप ज़िला शिक्षा अधिकारी बिकरमजीत सिंह थिंद और अन्य उपस्थित थे।