फाजिल्काः जिले के मलोट में सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 2 स्कूल वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक स्कूल वैन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि दोनों स्कूल वैन की आमने-सामने की टक्कर हुई है और हादसे के दौरान वैन बच्चों से भरी हुई थी। घटना को लेकर बच्चों में दहशत का माहौल पाया गया। इस घटना में गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पहुंची मामले की जांच में जुट गई।