फरीदकोटः जिले के थाना सदर में तैनात बतौर SHO इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन बलजीत सिंह की साइलेंट अटैक के कारण मौत हुई है। घटना के बाद थाना सदर में माहौल काफी गमगीन हो गया। जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर बलजीत सिंह सरकारी काम के सिलसिले में चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट गए थे और काम निपटाने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी अचानक उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद साइलेंट अटैक आ गया।
उनकी तबीयत खराब होने पर जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके सहयोगी सहायक पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर बलजीत सिंह बहुत अच्छे स्वभाव के थे। अपने स्टाफ के हर काम में सहयोग करते थे और हर काम को करने के लिए खुद आगे आते रहते थे।
बलजीत सिंह जटाना मुक्तसर के गांव पन्नी वाला फत्ता के रहने वाले थे। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस प्रमुख प्रज्ञा जैन और फरीदकोट के विधायक गुरदित सिंह सेखों और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बलजीत सिंह जटाना के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस मौके पर पुलिस की एक टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी।