बठिंडाः जिले के कोट समीर रामा मंडी रोड पर स्कूल वैन का एक्सीडेंट होने की सूचना मिली है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में स्कूल वैन में सवार महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए सहारा समाज सेवा संस्था के कार्यकर्ता ने बताया कि गांव कोट समीर रामा रोड पर एक स्कूल वैन खड़ी थी। इस दौरान एक महिला हेल्पर वैन में बच्चों को चढ़ा रही थी, इस दौरान स्कूल वैन के ड्राइवर को हेल्पर महिला का पता नहीं चला और ड्राइवर ने महिला को अपनी स्कूल वैन के नीचे कुचल दिया।
Punjab News: रामा मंडी रोड पर स्कूल वैन की चपेट में महिला की मौत
more info :https://t.co/lcnzwknTDI #PunjabNews #RoadAccident #RamaMandi pic.twitter.com/XB8liVL03b— Encounter India (@Encounter_India) February 5, 2025
हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका की पहचान 45 वर्षीय राजविंदर कौर निवासी रामा मंडी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।