
बठिंडाः नशे के खिलाफ भले ही पुलिस द्वारा सख्ती के कार्रवाई की जा रही है, लेकिन नशे में नौजवानों की मौत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं नशे की ओवरडोज से बेहोश होने की अब घटना सामने आई है। दरअसल, नशे में धुत्त होने की वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में नौजवान की बाजू पर सीरिंज लगी हुई थी और गाड़ी अंदर से लॉक थी। वायरल वीडियो के अनुसार आल्टो कार नंबर पीबी 03 बीएल 2534 में सवार नौजवान बेसुध पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दे गई।
मामले की जानकारी देते हुए देहात डीएसपी हीना गुप्ता ने बताया कि उक्त नौजवान की मौत के बारे में कहा जा रहा था, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई है। डीएसपी ने कहा कि नौजवान की बाजू में सीरिंज की वीडियो वायरल हुई थी। उन्होंने कहा कि नौजवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। वह नशे के कारण बेहोश हो गया था। डीएसपी ने कहा कि जहां से नौजवान नशा लेकर आता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।