बठिंडाः जिले में आवारा कुत्तो का आतंक काफी बढ़ गया हैं। वहीं गांव जस्सी बाग वाली में शादी से लौट रहे प्रवासी व्यक्ति पर 4 से 5 आवारा कुत्तो ने हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में व्यक्ति की टांगों और सिर में कुत्तो ने हमला करके घायल किया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स अस्पताल में रैफर कर दिया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि मरीज पर सिर से लेकर पैर तक कुत्ते के काटने के निशान थे। मरीज को प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे एम्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया। डॉक्टर ने कहा कि मरीज के सिर की चमड़ी, छाती की चमड़ी और टांगों की चमड़ी को उतारकर कुत्ते ले गए, जिसके चलते मरीज के शरीर पर कुत्ते के काटने के गहरे घाव थे और वह बेहोशी की हालत में था। दूसरी ओर पीड़ित के दोस्त ने कहा कि वह शादी से लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे आवारा कुत्तो ने काट लिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।