बरनालाः जिले में घने कोहरे के कारण स्कूल बस पलटने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना भदौड़ के पास गांव अलकड़ा में हुई है, जहां स्कूल बस पलट गई। हादसे में बच्चों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा हैकि सुबह करीब 9 बजे भदौड़ के माता गुजरी पब्लिक स्कूल की बस गांव अलकड़ा और गांव जंगियाना के स्कूली बच्चों को लेकर भदौड़ स्कूल की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में भदौड़ वाली साइड से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पास करने के दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ट्रॉली के रिफ्लेक्टर ना लगने और लाइटें ना लगी होने के कारण बस खेतों में पलट गई।
जिसके चलते ड्राइवर ने बस के आगे और पीछे के शीशे तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के दौरान तुरंत ड्राइवर ने स्कूल प्रबंधन और गांव वासियों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचे और गांव वासियों की मदद से बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्होंने बच्चों को अभिभावकों को सौंप दिया। लोगों ने बताया कि इस घटना में जिन बच्चों को मामूली चोटें आईं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर गांव वासियों ने जेसीबी की मदद से खेत में पलटी बस को बाहर निकाला।