बरानालाः हंडियाया में आज सुबह सवारियों से भरी पीआरटीसी की बस हादसाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस एक स्कूल हंडियाया के सामने संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर पर चढ़ गई। बस बरनाला के मलोट से श्री नैना देवी जा रही थी।
वहीं सुतंलन बिगड़ने के कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।