![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
अमृतसरः जिले के सदर थाने में ड्यूटी पर तैनात एएसआई पर थाना प्रभारी द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात एएसआई गुरनाम सिंह पर पुलिस प्रभारी हरिंदर सिंह द्वारा हमला करने के आरोप लगे है। एएसआई का आरोप है कि उसके साथ मारपीट के साथ-साथ वर्दी भी फाड़ी गई। इस घटना को लेकर पुलिस प्रभारी हरिंदर सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई, हमने सिर्फ एएसआई को ड्यूटी करने को कहा था और हम पर झूठा आरोप लगाया गया है।
एएसआई का आरोप है कि उसके साथ थाना प्रभारी और उनके गनमैनों ने हमला किया है। एएसआई ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज थाने से निकाली जा सकती है। इस मौके पर आज एएसआई गुरनाम सिंह, बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सदर थाने पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ धरना लगाकर प्रदर्शन किया। एएसआई ने कहा कि कल मेरी ड्यूटी प्रभारी द्वारा नाके पर लगाई गई थी। जबकि उस समय वह थाने में ड्यूटी इंचार्ज थे। उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी यहां स्पेशल अफसर के तौर पर लगाई गई है। इस दौरान थाना प्रभारी के प्राइवेट गनमैनों ने साथ मिलकर मेरे साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी और मेरी वर्दी फाड़ दी। इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से एएसआई ने न्याय की मांग की है। एएसआई ने कहा कि मैं अपनी ड्यूटी ठीक से कर रहा हूं।
आरोप है कि मेडिकल करने वाले डॉक्टर को भी SHO ने अपनी रिपोर्ट में यह लिखने को कहा कि उसने शराब पी रखी है, जबकि डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने शराब नहीं पी थी, मैं झूठी रिपोर्ट नहीं बनाऊंगा। इस मौके पर पीड़ित एएसआई गुरनाम सिंह के बेटे ने कहा कि मेरे पिता को न्याय मिलना चाहिए। ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मेरी पिटाई की और मेरे पिता की वर्दी भी फाड़ दी। हम मीडिया के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग करते हैं।वहीं दूसरी ओर मौके पर थाना सदर के प्रमुख हरिंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हमने सिर्फ एसआई गुरनाम सिंह की बतौर ड्यूटी लगाई गई थी और वे ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी ने नहीं पीटा है।