अमृतसरः नगर निगम और नगर पंचायत के चुनावों को लेकर वोटिंग जारी है। वहीं अजनाला नगर पंचायत के 2 वार्डों के फ्लोर चुनाव के दौरान कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला अजनाला में आमने-सामने हो गए। आपस में जुटे समर्थकों को लेकर हल्की-फुल्की बहस करते नजर आए।
सासंद औजला ने जहां कैबिनेट मंत्री धालीवाल को बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों को बूथ पर ना आने की अपील की। इस दौरान औजला ने कहा कि आज प्रचार का काम अच्छा नहीं लगता। वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह किसी को कुछ नहीं कह रहे और हमारे सभी शरीफ कार्यकर्ता है। इस दौरान सभी से शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग करने की अपील की गई। वहीं औजला ने कहा कि अगर हम कानून की पालना नहीं करेंगे तो कौन करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर कोई गैरकानूनी बात हुई है तो वह बतांए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह वीडियो आपको दें जो गंदी गालियां निकाल रहे है। सासंद ने कहा कि उनके खिलाफ पर्चा दिए जाएं। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग करवाने की अपील की।
वहीं वार्ड नंबर एक में वोट डालने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जहां मतदाताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हमने यहां सांसद चुनाव के दौरान वोट डाली है, लेकिन अब हमारे वोट नहीं मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के पास 7 वोट थे जिनमें से 5 लोगों ने वोट किया है और 2 लोगों के वोट मैच नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आम आदमी पार्टी का धोखा है। क्योंकि उन्हें पता है कि कांग्रेस पार्टी भारी है लीड से यहां से जीत हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि बेशक हम किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं हैं, लेकिन यह हमारा कर्तव्य है कि हम जिस पार्टी को पसंद करते हैं उसे वोट दें।