अमृतसरः नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव के लिए वोटिंग जारी हैं। वहीं वार्ड 85 में विवाद होने का मामला सामने आया है। जहां वार्ड नंबर 85 में मतदान के दौरान अड्डा महल में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मनमीत कौर को आजाद प्रत्याशी नताशा गिल के पति कमल कुमार ने धक्का मुक्की के आरोप लगे। इस घटना के बाद मौके पर काफी हंगामा शुरू हो गया। वहीं घटना को लेकर आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ धरना लगा दिया।
इस जगह पर पहले से ही गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी, जिसके चलते पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई थी, लेकिन अब गड़बड़ी होने के बाद अमृतसर और शहरी व ग्रामीण पुलिस के सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
मौके पर पहुंची एसीपी शिवदर्शन सिंह संधू, पुलिस थाने के एसएचओ हरपाल सिंह और पहुंचे। शिवदर्शन सिंह संधू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी, जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।