अमृतसरः नगर निगम चुनावों को लेकर प्रचार भले ही देर शाम थम गया, लेकिन गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला देर रात थाना राजासांसी के अंतर्गत गांव सलेमपुरा से सामने आया है, जहां बाइक सवार अज्ञात नौजवानों द्वारा घर के बाहर गोलियां चलाई गई। घटना को लेकर गांव वासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सलेमपुर के रहने वाले बलविंदर सिंह पुत्र हजारा सिंह ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे अपने घर में सो रहा था, तभी गली में मोटरसाइकिल सवार 3 युवक उसके घर के बाहर आवाजे लगाने लगे। पीड़ित ने कहा कि जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो हमलावारों ने 12 बोर की राइफल से घर पर 2 गोलियां चलाईं। इस घटना में दरवाजे के ऊपर लगा शीशे टूट गए। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।