जयपुर: उत्कर्ष कोचिंग में स्टूडेंटस के बेहोश का मामला सामने आया था, जिसे आज सील नगर निगम ने सील कर दिया है। दरअसल, बीते दिन महेश नगर (श्रीगोपाल नगर) स्थित उत्कर्ष कोचिंग में दूसरी मंजिल पर रविवार शाम करीब 6:45 बजे क्लास चल रही थी। इसी दौरान पूरे क्लासरूम में अजीब सी स्मेल आने लगी। स्टूडेंट्स जोर-जोर से खांसने लगे और एक-एक कर बेहोश होने लगे। उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। इस दौरान अन्य छात्रों ने बेहोश छात्र-छात्राओं को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पास के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया था।
वहीं आज उत्कर्ष कोचिंग को सील कर दिया गया है। ग्रेटर नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की है। FSL की टीम ने यहां से पानी का सैंपल भी लिया है। क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी लिए गए हैं। रविवार (15 दिसंबर) को इस कोचिंग में क्लास के दौरान कई स्टूडेंट्स बेहोश हो गए थे। इस दौरान छात्र नेताओं से पुलिस की झड़प भी हुई थी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोचिंग संस्थानों को प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब शिफ्ट करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों में ऐसी दुर्घटनाएं कभी भी बड़ा रूप ले सकती हैं। दूसरी ओर, निगम की इस कार्रवाई के विरोध में कोचिंग के छात्र उतर आए हैं। उनका कहना है कि इससे उनका करियर बर्बाद हो जाएगा। इसलिए सील खोली जाए।
सोमवार सुबह ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन के उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा के नेतृतव में टीम कोचिंग पहुंची। यहां घटनास्थल पर एक-एक बिंदुओं पर जांच की गई। इनके साथ आई FSL टीम ने बाकायदा पानी का सैंपल लिया। इसके बाद कटारा ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, कोचिंग सील रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि गैस रिसाव जैसी कोई बात नहीं है। इस बात से भी इनकार किया कि बराबर की बिल्डिंग में चल रहे पीजी के किचन से आई स्मेल के कारण कोई बेहोश हुआ होगा। अब उत्कर्ष कोचिंग के स्टूडेंट सील की कार्रवाई के विरोध में उतर आए हैं। कोचिंग के सामने बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट इकट्ठे हो गए हैं और विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक कोचिंग का सील नहीं खुलेगा, हम धरने पर बैठे रहेंगे।
उत्कर्ष कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट रामगोपाल ने बताया- मैं धौलपुर का रहने वाला हूं। रिसाव होने के बाद सर ने कहा कि सभी जल्दी से बाहर निकल जाओ। हम सभी स्टूडेंट बाहर आ गए। अब हमारा कोचिंग सेंटर बंद कर दिया है। रीट के एग्जाम आने वाले हैं। 5 दिन यदि कोचिंग बंद रहा तो हमारा करियर ही खराब हो जाएगा।