नई दिल्ली: भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुला गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘देश का नंबर वन आतंकवादी’ करार दिया है। भाजपा नेता बिट्टू ने राहुला गांधी को लेकर कहा कि उन्होंने सिख समुदाय को बांटने का प्रयास किया है और वह देश में विभाजन की कोशिश कर रहे हैं। बाजपा नेता बिट्टू राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर यह बातें कही है।
रवनीत बिट्टू ने यह बयान भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कहा, राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि सिख किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं, लेकिन राहुल गांधी उनकी धार्मिक पहचान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बिट्टू ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को भारत से सच्चा प्रेम नहीं है, क्योंकि वह अधिक समय विदेशों में बिताते हैं और उनके दोस्त और परिवार भी वहीं हैं।