मोहालीः 26 जनवरी को अमृतसर में डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के हुए अपमान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निंदा की है। उन्होंने इस घटना की जांच के लिए राज्य सभा सदस्य व उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल की अगुवाई में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। घटना को राजनीतिक पार्टियों की साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।
कमेटी में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण और श्रीमति बंतो देवी कटारिया को शामिल किया गया है। यह कमेटी इस घटना की जांच करके अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगी। अहम बात यह है कि भाजपा इसे अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरफ साजिश का हिस्सा मान रही है।
यही कारण हैं कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने एक दिन पूर्व अमृतसर का दौरा किया था। बीते दिन आठवले ने बयान जारी कर कहा कि अमृतसर में बाबा साहिब की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश की घटना के लिए आप पार्टी की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य की जिम्मेदारी छोड़कर दिल्ली के चुनाव प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं और पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की धारा के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।