लखनऊ : आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार चौथे दिन भी आग लगी है। घटना नाका थाना क्षेत्र के गणेशगंज की है। यहां एक आइसक्रीम गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, गणेशगंज में मनोहर ट्रेडिंग नाम से आइसक्रीम की गोदाम है, जहां शुक्रवार सुबह आग लग गई।
आग लगने से बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल की सूचना दी। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हादसा कैसे हुआ अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
फिलहाल पुलिस और दमकल अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं, आसपास के लोग भी मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने से अंदर रखे फ्रीजर, मशीन समेत बड़ी संख्या में कच्चा माल जल गया है। इसमें लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।