कोटाः यहां एक दर्दनाक मामला सामने आया है। महाकुंभ से लौट रहे कोटा के हेड कॉन्स्टेबल की बीच रास्ते में मौत हो गई। मौत का कारण उनका बीपी बढ़ने से दिमाग की नस फटना बताया जा रहा है। घटना के बाद उनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में अब उनका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
जानकारी देते मुताबिक, मृतक इंद्रजीत सिंह वर्मा (56) के बेटे हेमंत ने बताया कि उनके पिता जो कोटा पुलिस लाइन में तैनात थे, 27 जनवरी को मम्मी, बुआ और रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ में गए थे। 29 जनवरी को महाकुंभ से लौट रहे थे। ट्रेन के कटनी पहुंचने से 40 किमी पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई। बीपी की शिकायत होने पर परिजनों ने उन्हें संभाला। रात को जैसे ही कोटा पहुंचे उन्हें निजी हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टर ने चेक करके बीपी की वजह से दिमाग की नस फटना बताया।
पिछले दो दिन से उनका निजी इलाज चल रहा था। आज सुबह उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने ब्रेन हेमरेज के कारण मौत होना बताया। उनके तीन बेटे और एक बेटी है। जवाहर नगर थाना हेड कॉन्स्टेबल राजू लाल ने बताया कि इंद्रजीत उद्योगनगर इलाके में डीसीएम इलाके में रहते थे। साल 1989 से पुलिस में थे।