रांचीः अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बहतर है। सोने और चांदी के ताज़ा भाव के अनुसार सोने के भाव में गिरावट व चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है। ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें। सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,300 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 71,720 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 99,990 रुपए के भाव से बेची जाएगी।
अगर आप भी सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज मत करें, हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें क्योंकि हॉलमार्क ही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें।