जबलपुरः जिले में गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बदमाशों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि वह शरेआम घरों में घुसकर हत्या या फिर अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उनकों पुलिस का कोई डर ही नहीं है। ताजा मामला करमेता स्थित पुरानी बस्ती से सामने आया है। जहां रहने वाले रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी का शव सोमवार सुबह उनके घर में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर जांच शुरू की है।
जानकारी अनुसार सोमवार सुबह संतोष चौबे के घर पर रहने वाले किराएदार ने जब आवाज लगाई तो काफी देर तक उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद किराएदार ने संतोष के बेटे संजय चौबे को फोन पर जानकारी दी। कुछ देर बाद संजय जब मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो देखा कि किचन में उनके पिता की लाश पड़ी हुई थी और सिर से खून बह रहा था। जानकारी मिलते ही मढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार टीम के साथ मौके पहुंचे। शव को देखकर लग रहा था कि संभवत किसी चीज से टकराने के कारण संतोष चौबे की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में संतोष चौबे की हत्या की पुष्टि हुई।
मृतक के बेटे संजय ने बताया कि उनके पिता रिटायरमेंट के बाद से ही घर पर अकेले ही रहते हैं। मकान में किराएदार भी हैं। रोजाना सुबह करीब 11 बजे पिता के लिए घर से खाना भी भेजते थे। पुलिस अब किराएदार से भी पूछताछ कर रही है।