सीकरः राज्य में दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सीकर से सामने आया है। जहां, 26 साल की युवती के साथ स्नैपचैट फ्रैंड ने दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए 26 साल की युवती ने बताया कि स्नैपचैट पर उसकी दोस्ती अभिषेक नाम के लड़के से हुई। अभिषेक युवती को अपने साथ होटल में लेकर गया। जहां पर उसने युवती के साथ जबरदस्ती रेप किया। रेप करने के दौरान ही आरोपी द्वारा युवती के अश्लील वीडियो और फोटो भी रिकॉर्ड कर लिए गए।
बाद में इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवक के द्वारा कई बार युवती के साथ रेप किया गया। पूरा मामला साल 2023 से 2024 के बीच का है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।