श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए। साथ ही तीन जवान घायल हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सेना के विशेष बल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) रविवार को बलिदान हो गए। सुरक्षा बल शहर की पूर्वी सीमा से सटे जबरवान पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं, माना जा रहा है कि कम से कम तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं।
यह ऑपरेशन दो वीडीजी की हत्या के बाद चल रही गहन तलाशी के बीच हुआ। शरहीद जवान की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में हुई है। भारतीय सेना ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार शाम से ही बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ जिलों में कम से कम तीन जगहों पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान चल रहा है। कश्मीर घाटी में 48 घंटों में तीन मुठभेड़ें हुईं हैं।