जम्मू। जम्मू् कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के भाई समेत कई लोग रविवार को यहां भाजपा में शामिल हो गए। केंद्र में सत्तारूढ़ दल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, जम्मू-कश्मीर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भल्ला के भाई विनोद के साथ-साथ पूर्व ब्लॉक विकास परिषद के अध्यक्ष दिलीप कुमार और कई पूर्व पंचों और सरपंचों का पार्टी में स्वागत किया।
रेड्डी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भाजपा में इन नेताओं के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी क्योंकि अधिकांश नए सदस्य आर एस पुरा-जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से हैं, जहां से कांग्रेस ने भल्ला को मैदान में उतारा है।’’
उन्होंने मतदाताओं से ‘‘जम्मू एवं कश्मीर को बचाने’’ के लिए भाजपा का समर्थन करने का आग्रह किया। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के चुनाव प्रभारी रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का मुख्य कारण इसका विकासात्मक दृष्टिकोण और समाज के वंचित वर्गों के साथ न्याय सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है, जबकि अन्य दल जम्मू-कश्मीर को फिर से अंधकार में धकेलना चाहते हैं।’’