नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर ने मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया जिसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि इसमें यूपीआई को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने आज रेपो रेट जैसे फैसलों के साथ 5 और बड़े फैसलों का ऐलान किया जो खास तौर पर आपके लिए अच्छे रहेंगे।
आरबीआई गवर्नर ने यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। यानी ऐसे हर ट्रांजेक्शन पर अब यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक भेजे जा सकेंगे। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कुछ खास हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन को छोड़कर यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट लिमिट 1 लाख रुपये है जिसे बढ़ाने की मांग की जा रही थी और इस मांग को आरबीआई एमपीसी ने स्वीकार किया है।