मोहालीः जिले में लूटपाट और चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला एरो सिटी से सामने आया है, जहां आज दिन दहाड़े एक्टिवा सवार 3 लुटेरे पीड़ित से 5 लाख रुपये लूटकर फरारा हो गए। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हथियारबंद एक्टिवा सवार लुटेरों ने पहले पीड़ित की पिटाई की और उसे सड़क पर फेंक दिया।
जिसके बाद लुटेरे नगदी और उसकी एक्टिवा छीनकर फरार हो गए। वहीं दूसरी सीसीटीवी फुटेज में दिखा रहा है कि लुटेरे एक्टिवा का पीछा कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पीड़ित के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।