
राज्य के पुलिस थानों में हो रहे धमाकों पर कही चौंकाने वाली बात
अमृतसरः जिले में 26 जनवरी को Heritage street पर बाबा साहिब डा. बीआर आम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के चलते पूरे राज्य में गुस्से का माहौल बन गया था। कई जत्थेबंदियों ने इसका विरोध जताया था तथा कई बड़े शहर भी बंद किए गए थे। इसके बाद अब 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सहित भाजपा नेताओं ने डा. बीआर आम्बेडकर की प्रतिमा के सामने 5 मिनट का मौन रखा।
इस 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद बृजलाल के नेतृत्व में डॉ. बीआर आम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी जिसमें पूर्व डीजीपी तथा लाल सिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति, सोम प्रकाश पूर्व केंद्रीय मंत्री, गुरप्रकाश पासवान राष्ट्रीय प्रवक्ता, असीम अरुण मंत्री उत्तर प्रदेश, बंतो देवी कटारिया शामिल थे। उन्होंने डॉ बीआर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की तथा पांच मिनट का मौन रखा गया।
राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने कहा कि 26 जनवरी को घटित घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका विरोध पूरे देश में हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में इसका विरोध भी हुआ है और यह बेहद आश्चर्य की बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री इस घटना स्थल पर नहीं पहुंचे और न ही आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो तो अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। इस घटना के पीछे कोई एक व्यक्ति नहीं है, बहुत बड़ी साजिश है और ऐसा लगता है कि इस साजिश में आम आदमी पार्टी भी शामिल है, जिसने पंजाब में जंगल राज कायम कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह आज जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे और केंद्र को भी रिपोर्ट सौपेंगे। उन्होंने कहा कि हमें कोई संभावना नहीं दिखती कि अमृतसर का स्थानीय प्रशासन और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मामले की उचित जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के अलग-अलग पुलिस थानों में हो रहे धमाकों की अंदर की कहानी जानता हूं, क्योंकि मैं खुद पुलिस का हिस्सा रहा हूं। उन्होंने कहा कि इन मामलों की जल्द जांच की जाएगी।