![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोहालीः पंजाब सरकार ने राज्य में पंचायत जिला परिषद के चुनाव करवाने को मंजूरी दे दी है। पंजाब के सभी 23 जिलों में ये चुनाव होने हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ये चुनाव 31 मई से पहले करवाए जा सकते हैं। गौर हो कि इससे पहले आखिरी बार चुनाव सितंबर 2018 में हुए थे। दरअसल, अप्रैल महीने में गेहूं की कटाई होती है इसलिए इसके 20 मई के बाद ही होने की संभावना है।
बता दें कि, पिछले वर्ष की यदि बात करें तो लोकसभा चुनाव, विधानसभा उप-चुनाव और निगम चुनाव हुए हैं। लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी लेकिन उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी जीती। वहीं निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को मिलाजुला लोगों का साथ मिला।
अब 2027 में विधान सभा के चुनाव है। उससे पहले पंचायत और जिला परिषद के चुनाव सरकार के लिए जीतना बहुत जरूरी है। ये चुनाव विशेष कर ग्रामीण इलाकों के हैं, तो जो भी राजनीतिक पार्टी इस चुनाव में जीतती है तो उसे पंजाब के ग्रामीण इलाकों में वोट बैंक के आधार का पता तल जाएगा। मौजूदा सरकार भी इन चुनाव में जीतने के लिए प्रत्येक विकास कार्य करवाने में अब जुटी हुई है। दिल्ली में मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी पंजाब को हाथ से गंवाना नहीं चाहती।